वह कभी झूठ नही बोलती
समय की सीमाओं में बंधकर
वह तो मात्र बचाव करती है
समाज के दुर्भेद्य यथार्थ से
जिसने पराभूत किया है
उसके हर एक मर्म को
आघात पहुंचाकर
वह रेत ही हो जाती
मगर उसे तलाश थी
स्वयं में उस मोती की
जो खारे जल की बूंदों से
निर्मित होती है
तभी शायद
कभी-कभी वो
झूठ बोल लेती है
मुस्कुराते हुए
अपनी नज़रों से
दूसरों को तोल लेती है .
No comments:
Post a Comment